बच्चों संग बाटी जन्मदिन की खुशियां, एक सेलिब्रेशन ऐसा भी आंगनबाड़ी केंद्र बैरन बाजार रायपुर में दिया गया न्योता भोज।
रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के आओ खुशियां बांटें प्रोजेक्ट के तहत एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली। विभाग की पर्यवेक्षक वंदना शर्मा ने अपना जन्मदिन होटल या आयोजन स्थल पर मनाने के बजाय बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने बच्चों को खीर, पूरी, सब्ज़ी, केला, रसगुल्ला और चॉकलेट वितरित किए । और बच्चों के साथ दिनभर खेलकूद, गीत-संगीत और बातचीत में समय बिताया।
बच्चों की मुस्कान को अपनी सबसे बड़ी खुशी बताते हुए उन्होंने सभी आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने भी भेंट किये। रायपुर कलेक्टर ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की जो क्रमशः जारी है ।न्योता भोज कार्यक्रम एक ऐसी पहल है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या संगठन किसी खास मौके पर स्कूल या आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन करा सकते हैं। इस अवसर पर बैरन बाजार की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका और नागरिक भी उपस्थित रहे।



