जिले के सोशल मीडिया क्रिएटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स की बैठक सम्पन्न।
मुंगेली। जिले के सबसे बड़े वार्षिक उत्सव “मुंगेली व्यापार मेला” के भव्य 10वें वर्ष के आयोजन को यादगार बनाने हेतु जनभागीदारी और तकनीकी प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि से जुड़े क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स एवं सक्रिय सोशल मीडिया सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को बी.आर. साव स्कूल मैदान (मेला स्थल) में दोपहर 3:00 बजे आयोजित की गई। व्यापार मेला के संयोजक रामपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में जिलेभर से आए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य आगामी व्यापार मेला 2025 के प्रचार-प्रसार को डिजिटल स्तर पर और अधिक व्यापक, आकर्षक एवं प्रभावी बनाना था। बैठक की शुरुआत में सभी सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने अपना परिचय दिया और अपने-अपने प्लेटफ़ॉर्म पर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। डिजिटल कंटेंट क्रिएशन से लेकर वीडियो एडिटिंग, शॉर्ट्स/रील्स निर्माण, लाइव कवरेज, फोटो जर्नलिज़्म तथा सोशल कैम्पेन मैनेजमेंट तक—सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों और तकनीकों को साझा करते हुए मेला प्रचार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने संयुक्त स्वर में कहा कि "मुंगेली व्यापार मेला सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की पहचान बन चुका है। इस पहचान को जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा कि जिले में होने वाले इस भव्य आयोजन को प्रदेश स्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वे गांव-गांव, कस्बे-कस्बे तक इसकी जानकारी पहुंचाने में सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग करेंगे। बैठक में उपस्थित प्रमुख यूट्यूबर एवं इन्फ्लुएंसर्स में सीजी कॉमेडी यमन राजा, मुंगेली जोन के संपादक अंकुश पटेल, यश क्रिएटर्स, टीवीसी यूट्यूबर वैभव सोनी तथा अन्य यूट्यूबर, इंस्टाग्रामर एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स शामिल थे। सभी ने आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ मेला प्रचार को सफल बनाने पर सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में मेला संयोजक रामपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के सोशल मीडिया साथी आज व्यापार मेला के अभिन्न अंग बन चुके हैं। उनके योगदान से मेला की लोकप्रियता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और इस वर्ष यह प्रचार और भी मजबूत और प्रभावी होगा। इस बैठक की जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन यूट्यूबर ने दिया।

