कृषि विज्ञान मुंगेली द्वारा बायोफोर्टीफाईड गेहु का कृषको के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन

कृषि विज्ञान मुंगेली द्वारा बायोफोर्टीफाईड गेहु का कृषको के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन


मुंगेली। कृषि विज्ञान मुंगेली द्वारा भारत सरकार महतवपूर्ण योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत समूह अग्रिम पंक्ति के अंतर्गत कृषको के प्रक्षेत्र मे बायोफोर्टीफाईड गेहु का प्रदर्शन लिया जा रहा है इसी के अंतर्गत कृषि विज्ञान मुंगेली के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख के मार्गदर्शन मे मुंगेली विकाशखंड के ग्राम गीधा एवं लिम्हा मे लगभग 30 कृषको के यहाँ समूह मेप्र दर्शन लिया जा रहा है. इस प्रदर्शन के अंतर्गत कृषको को बायोफोर्टीफाईड गेहु बीज किस्म-HI-1634 (पूसा अहेलिया) ,खरपतवारनाशक एवम बीज उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा का वितरण किया गया.बीज वितरण के पश्चात कृषि विज्ञान मुंगेली के वैज्ञानिक डा.थानेश्वर कुमार द्वारा बायोफोर्टीफाईड गेहु किस्म-HI-1634 (पूसा अहेलिया) के गुण के बारे मे तकनिकी जानकारी दिया गया एवम खाद-उर्वरक प्रबंधन के बारे मे जानकारी दिया गया,इसी क्रम मे ईजिनीयर पल्लवी पोर्ते द्वारा बीज कि बोवाई कि विधि, सीड ड्रिल से बोवाई एवम अन्य सस्य क्रियाओ के बारे मे तकनिकी जानकारी दिया गया,इस कार्यक्रम अधिक संख्या मे कृषक,पंच, ग्राम के गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी थानु जयसवाल जी के उपस्थि रहे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने