कलेक्टर-एसपी ने लालपुर और अमरटापू धाम में गुरूघासीदास जयंती की तैयारियों का लिया जायजा।

कलेक्टर-एसपी ने लालपुर और अमरटापू धाम में गुरूघासीदास जयंती की तैयारियों का लिया जायजा।



मुंगेली। गुरुघासीदास जयंती के गरिमामय आयोजन को सुनिश्चित करने कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने लालपुर एवं अमरटापू धाम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मेला आयोजकों से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र और प्राथमिकता से पूर्ण करने के संबंध में चर्चा की। 


कलेक्टर ने पानी, बिजली, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, हेलीपेड और भीड़ प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित मानक के अनुसार जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने हेलीपैड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां पहुंच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यवस्था अधूरी नहीं रहनी चाहिए। सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करते हुए तैयारी समय पर पूर्ण करें। सभी विभागों को निर्देश दिए कि गुरुघासीदास जयंती का आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएँ।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मोतिमपुर में उपस्थित एनएसएस के विद्यार्थियों से संवाद भी किया। कलेक्टर ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना, नेतृत्व गुण बढ़ाना और उन्हें समाज की आवश्यकताओं को समझने में मदद करना है। बच्चों को निष्ठा, ईमानदारी और नियमित अध्ययन को जीवन में सफलता का आधार बताते हुए कहा कि मोबाइल एवं इंटरनेट का उपयोग केवल ज्ञान वृद्धि और लक्ष्य प्राप्ति के लिए करें। पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुघासीदास जी का मूल मंत्र सेवा और समानता है। उनका संदेश मनखे-मनखे एक समान का संदेश मानवता, भाईचारे और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने और डिजिटल सुरक्षा अपनाने की सलाह दी। इस दौरान वनमंडला अधिकारी अभिनव कुमार, एसडीएम मुंगेली अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने