मुंगेली में अवैध धान पर की जा रही लगातार कड़ी कार्रवाई, सिलदहा में किया गया 155 बोरी धान जप्त।
मुंगेली। शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अवैध धान के क्रय-विक्रय और भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले भर में थोक और चिल्हर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सिलदहा के व्यापारी दिलीप वर्मा से 155 बोरी (62.0 क्विंटल) अवैध धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, इससे खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मानिटरिंग सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही धान खरीदी संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसान 7755299003 में सम्पर्क कर धान खरीदी संबंधी अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

