व्यापक गृह संपर्क अभियान के तहत RSS के प्रांत कार्यवाह छ ग प्रान्त चंद्रशेखर देवांगन ने किया मुंगेली मे संपर्क अभियान

व्यापक गृह संपर्क अभियान के तहत RSS के प्रांत कार्यवाह छ ग प्रान्त चंद्रशेखर देवांगन ने किया मुंगेली मे संपर्क अभियान



मुंगेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा चलाए जा रहे घर-घर संपर्क अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रांत सह-संचालक चंद्रशेखर देवांगन मुंगेली पहुँचे। यहां उन्होंने समाज के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता आनंद देवांगन के निवास पर पहुँचकर समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं से सौहार्दपूर्ण मुलाकात कर संगठन के उद्देश्यों और अभियान की जानकारी साझा की। प्रांत सह-संचालक चंद्रशेखर देवांगन ने कहा कि RSS अपने 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर राष्ट्रीय चेतना, संगठन विस्तार और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि समाज के साथ मिलकर आगे बेहतर काम करने पर जोर दिया जाएगा, इसी पर हमारा ध्यान केंद्रित है।" उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य के 16 हजार गाँवों 35 लाख परिवार तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे हर परिवार सीधे संगठन के कार्यों से अवगत हो सके। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में प्रत्येक परिवार को अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संघ सदैव समाज को साथ लेकर चलने वाला संगठन है और इसकी सभी गतिविधियाँ समाज के उत्थान, जागरूकता और संस्कार आधारित विकास की दिशा में केंद्रित रहती हैं। चंद्रशेखर देवांगन ने युवाओं से राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए संगठन और समाज का समन्वय बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, जगदीश देवांगन, अजय देवांगन, अनिल देवांगन, ऋषि देवांगन सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समाज की एकजुटता को और मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर राजकुमार कश्यप सह विभाग कार्यवाह, ताकेश्वर साहू नगर कार्यवाह, अमरजीत जायसवाल जिला व्यवस्था प्रमुख मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने